December 23, 2024

भाजयुमो मंडल हरदीबाजार के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक शाला रेंकी में सभा का आयोजन कर यहां पदस्थ रहे शिक्षक शेर सिंह ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो जाने के कारण बिलासपुर निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार नहीं आने के कारण उनका निधन हो गया। शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवांगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रभु से प्रार्थना की। इस अवसर पर पंकज धुरवा ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शेर सिंह ठाकुर बहुत ही अच्छे और सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी थे। वे सभी को अच्छी शिक्षा प्रदान करते थे। सभी बच्चों से बहुत प्रेम करते थे। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम में भी अपना योगदान देते थे। इस अवसर पर बजरंग यादव, नरेंद्र अहीर, लोकेश्वर कंवर, राजकुमार यादव, शंकर लाल, प्रमेन्द्र यादव, आकाश राठौर, परमेश्वर राठौर, प्रवीण कुमार गुप्ता, राहुल राठौर एवं स्कूल के शिक्षक रमेश कुमार खुशरपाल, सदानंद यादव, कन्हैया लाल, संतोष कुमार भरद्वाज, नर्मदा बाई, राजकुंवर एवं स्कूल के बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Spread the word