November 22, 2024

होली को लेकर पुलिस अलर्ट, जारी किए गए निर्देश

कोरबा। होली को लेकर पुलिस अमला अभी से अलर्ट हो चुका है। शांति समिति की बैठक लेने के साथ ही चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है। हुड़दंग मचाने वालों से निपटने पुलिस ने कमर कस ली है। आला अफसरों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हुड़दंगियों की खैर नहीं।
होली का अवसर जिले में आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए, इसके लिए एसपी उदय किरण ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को शांति समितियों की बैठक लेकर चर्चा करने और सहयोग लेने का निर्देश दिया था। इसके तहत जिले के सभी-थाना प्रभारियों ने क्षेत्र के कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समितियों की बैठक ली। इसमें होली पर्व आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने अपील की। इस दौरान शांति समिति से चर्चा करते हुए जानकारी दी गई कि होली में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। समितियों के पदाधिकारी से कहा कि वे असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। साथ ही उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना या हुड़दंग हो तो वे तुरंत ही थाना-चौकी प्रभारियों को सूचना दें। अफवाहों पर ध्यान न दें। समितियों से शहर समेत उपनगरीय क्षेत्र व गांव-गांव में होलिका दहन के तय स्थानों के बारे जानकारी ली, जिससे वहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराई जा सके।

Spread the word