November 22, 2024

एससीईआरटी रायपुर ने किया कोरबा के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को सम्मानित

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया के तहत नवनियुक्त व्याख्याताओं और शिक्षकों का अधिष्ठापन प्रशिक्षण एससीईआरटी रायपुर में संचालक राजेश राणा, अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे के दिशा निर्देश तथा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विद्यावती चंद्राकर के मार्गदर्शन में कुल 13 चरण में संपन्न हुआ जो सितंबर से प्रारंभ होकर फरवरी माह तक चला। इस प्रशिक्षण में विद्यालय से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर जैसे एनईपी 2020 के उद्देश्य, व्यवसायिक शिक्षा, पाठ्यचर्या पाठ्यक्रम विषय वस्तु, तनाव प्रबंधन, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, पोक्सो एक्ट, अवकाश एवं आचरण नियम, महत्वपूर्ण अभिलेखों का संधारण, विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता, संप्रेषण कौशल, थर्ड जेंडर, आईसीटी आदि बिंदुओं पर राज्य भर से चयनित मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में कोरबा जिले से भी शिक्षाविद गौरव शर्मा प्रभारी प्राचार्य प्रयास विद्यालय कोरबा, रिंकू लोध व्याख्याता डाइट, एलआर कर्ष व्याख्याता कुदुरमाल, नित्यानंद यादव व्याख्याता कोथारी, लीला बिहारी कौशिक व्याख्याता रामपुर, चंद्रेश दुबे व्याख्याता पड़निया ने एससीईआरटी रायपुर में जाकर नवनियुक्त व्याख्याताओं और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। गौरव शर्मा ने एनईपी 2020 के उद्देश्य साथ ही राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पाठ्यक्रम पाठ्य पुस्तक एवं विषय वस्तु अभिलेखों का संधारण पर, रिंकू लोध ने विषयों की प्रकृति, स्ट्रेस मैनेजमेंट पर्यावरण शिक्षा पर, एलआर कर्ष ने सामुदायिक सहभागिता, एसएमसी, एसएमडीसी, व्यवसायिक शिक्षा, संप्रेषण कौशल पर प्रशिक्षण दिया। वहीं नित्यानंद यादव ने अधिगम प्रतिफल, आचरण अवकाश नियम, थर्ड जेंडर, आईसीटी पर, लीला बिहारी कौशिक ने पोक्सो एक्ट, शिक्षक एक नेतृत्वकर्ता के रूप, शैक्षिक योजनाएं में शिक्षक की भूमिका पर तथा चंद्रेश दुबे ने प्रिंट रिच ब्लूप्रिंट खिलौना आधारित शिक्षण विधियां पाठ्यपुस्तक विश्लेषण एवं पाठ योजना जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया। कोरबा जिले के सभी मास्टर ट्रेनर्स ने एससीईआरटी रायपुर के मुख्य प्रशिक्षण कक्ष 212 पर राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी, पेंड्रा, जांजगीर, कांकेर, कोरिया, जशपुर और रायगढ़, कोरबा सहित लगभग 10-12 जिले के 800 के लगभग नवनियुक्त व्याख्याता एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कोरबा जिले के सभी शिक्षाविद मास्टर ट्रेनर्स की ओर से प्रशिक्षण में पीपीटी के साथ अपने अनुभवों को शामिल करते हुए प्रशिक्षण को रोचक बनाने के लिए एससीईआरटी संचालक, अतिरिक्त संचालक, कोऑर्डिनेटर गिरिजाशंकर शुक्ला एवं स्वाति आनंद ने तारीफ किया गया। साथ ही कोरबा जिले की टीम एकजुटता और समय के पाबंद के साथ प्रशिक्षण देने और पूरे गतिविधियों पर सहयोग प्रदान करने के कारण प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विद्यावती चंद्राकर ने विशेष रुप से कोरबा जिले के सभी ट्रेनर्स की प्रशंसा की। एससीआरटी संचालक राजेश राणा एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. चंद्राकर ने समस्त मास्टर ट्रेनर्स को सम्मानित किया। डॉ. चंद्राकर ने कहा कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल के प्राचार्य आरव्ही डहरिया, कोथारी के प्राचार्य केएन भारद्वाज, रामपुर के प्राचार्य मुरित राम सारथी, पड़निया के प्राचार्य डीएस साहू जी का सराहनीय योगदान रहा, जिसके कारण उक्त विद्यालय के सभी व्याख्याता प्रशिक्षण में विद्यालयीन अध्यापन कार्य के साथ एससीईआरटी के प्रशिक्षण में अपना अमूल्य समय दे पाए। इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित की साथ ही उक्त सभी विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक, स्टॉफ और बच्चों से मिलने की इच्छा जताई। कार्यक्रम का संचालन गिरिजा शंकर शुक्ला ने किया।

Spread the word