November 22, 2024

कुसमुंडा थाना प्रभारी से पत्रकारों ने की सौजन्य मुलाकात

0 क्षेत्र में होने वाले विभिन्न अपराधों की जानकारी एवं रोकथाम के उपायों पर की चर्चा
-अभिषेक आदिले

कोरबा।
जिला पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने जिले में पुलिसिंग कसावट लाने के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभार बदले थे। इसी कड़ी में कुसमुंडा थाने में रक्षित केंद्र कोरबा से निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा का तबादला किया गया। निरीक्षकवर्मा का बीते 3 फरवरी को रायपुर से कोरबा जिले में स्थानांतरण हुआ। इसके बाद कोरबा जिले के किसी थाने में उनकी यह पहली तैनाती है। इस अवसर पर कुसमुंडा क्षेत्र के पत्रकारों ने नवपदस्थ थाना प्रभारी से सौजन्य मुलाकात कर परिचयात्मक बैठक की।
इस अवसर पर पत्रकारों ने क्षेत्र में होने वाले अपराधों की जानकारी साझा करते हुए उन पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी से चर्चा की। शाम होते ही कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों से होने वाली दुर्घटनाओं, चौक-चौराहे, व्यावसायिक परिसर इत्यादि में असामाजिक तत्वों के जमावड़े, थाना व भुट्टा चौक में बेतरतीब तरीके से खड़े भारी वाहनों से लगने वाले जाम, कॉलोनियों में नाबालिगों द्वारा ओवर स्पीड बाइक चलाने, नशीले दवाइयों के खरीदी बिक्री के कारण युवाओं में बढ़ते अपराध इत्यादि मुद्दों की शिकायत व रोकथाम पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक वर्मा ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए सभी मुद्दों पर गंभीरता के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पत्रकारों में प्रमुख रूप से अमरीक सिंह रिंकू, अर्जुन मुखर्जी, नागेंद्र विश्वकर्मा, ओम गवेल, अभिषेक आदिले, मनीष महंत, मंजीत सिंह, नरेश महंत, नरेश अग्रवाल, गुरदीप सिंह, अशित राउत, कुलदीप मिरी (पप्पू), जितेंद्र साहू, कुलदीप साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word