November 22, 2024

25 मार्च के खदान बंदी आंदोलन को इंटक का समर्थन

0 एसईसीएल प्रबंधन को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
कोरबा।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष कोरबा श्यामू जायसवाल ने ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति जिला कोरबा के अध्यक्ष को समर्थन पत्र जारी किया है। पत्र में लिखा गया है कि आपका संगठन जिले के जल, जंगल, जमीन और रोजगार, बसाहट, मुआवजा जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है। इसी कड़ी में 25 मार्च से गेवरा और अन्य एसईसीएल क्षेत्रों में चरणबद्ध खदान बंदी का आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) परिवार जिला कमेटी समर्थन करती है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा अभिषेक कंवर की ओर से कलेक्टर को कुछ मांग के लिए भी ज्ञापन दिया जा रहा है।

गुरुवार को सीजीएम ऑफिस गेवरा में भू-विस्थापित किसान कल्याण संगठन के द्वारा 25 मार्च को गेवरा खदान बंद के आंदोलन का समर्थन किया गया एवं एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्यामू जायसवाल जिला अध्यक्ष इंटक कोरबा, अभिषेक कंवर ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा, नरेंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष, संत चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष कटघोरा, घासीराम भारद्वाज महामंत्री, खगेश बरेठ, कैलाश कर्ष, मनोज कुमार, बिनदेश कुमार, दयाराम सोनी, शिवचरण चौहान, चामू, मणि शंकर साहू, रोहित दास, किशन कुमार, पुलेन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह राठौर, अशोक साहू समेत गेवरा-दीपका क्षेत्र के इंटक सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word