November 22, 2024

पसान रेंज में हाथियों ने मचाया भारी उत्पात

0 बलभहरा में रौंदी फसल, तोड़े मकान
कोरबा।
कटघोरा वनमंडल में हाथियों की धमक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। पड़ोसी जिला से पहुंचे हाथियों ने गांव में भारी उत्पात मचाया है। फसल को रौंदने के साथ मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों के विचरण की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन अमला उन्हें खदेड़ने का प्रयास कर रहा है।
पड़ोसी जीपीएम जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र से अचानक धमके दंतैल हाथी ने बीती रात कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के बलभहरा गांव में उत्पात मचाते हुए कई ग्रामीणों के गेंहू की फसल को रौंद दिया। वहीं गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक मकान को निशाना बनाते हुए उसे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। दंतैल के अचानक पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल बन गया। दंतैल हाथी के पहुंचने व गांव में उत्पात मचाये जाने की सूचना ग्रामीणों के दिये जाने पर बीट प्रभारी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और उत्पाती हाथी को खदेड़ने की कार्रवाई की। वन अमला के खदेड़े जाने पर हाथी ने जंगल का रुख किया। काफी देर तक गांव में ही डेरा डालने के बाद जब हाथी दुबारा वापस नहीं लौटा तो वन विभाग की टीम वापस मुख्यालय पहुंची और रविवार की सुबह फिर हाथी प्रभावित गांव बलभहरा पहुंचकर रात में हाथियों के किये गये नुकसानी का आंकलन तैयार करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मैदानी अमले की सक्रियता के चलते दंतैल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा सका। क्षेत्र में दंतैल के आने की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उन्हें सतर्क कर दिया गया है। वन अमला दंतैल की निगरानी कर रहा है।
0 21 हाथी सेमरहा में कर रहे विचरण
पसान रेंज के ही सेमरहा गांव में भी 21 हाथी घूम रहे हैं। ये हाथी भी अभी शांत है। वहीं केंदई रेंज में हाथियों की लालपुर व कापा नवापारा के आसपास मौजूदगी ने ग्रामीणों को दहशतजदा कर दिया है। इधर कोरबा वनमंडल के बालको परिक्षेत्र में 20 हाथियों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। हाथियों का यह दल दूधीटांगर व पुटका पहाड़ के जंगल को अपना बसेरा बना लिया है। दल में छह बच्चे होने के कारण हाथी आगे नहीं बढ़ रहे है। लगभग एक पखवाड़े से यहां जमे हुए हैं।

Spread the word