November 26, 2024

काम से लौट रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

0 स्टेडियम रोड पर हादसा, आरोपी चालक फरार
कोरबा।
बीती रात काम से घर लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। स्टेडियम रोड को पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया है।
मूलत: मेरठ हाल मुकाम पंप हाउस निवासी मो. अरशद सलमानी टीपी नगर स्थित एक सैलून में काम करता था। बुधवार रात लगभग 8.30 बजे वह काम निपटाकर अपने साथी मो. शाहिद के साथ घर पंप हाउस पैदल लौट रहा था। वे एसबीआई मेन ब्रांच के पास से होते हुए पंप हाउस की ओर जा रहे थे। इस दौरान मो. शाहीद ने स्टेडियम रोड को पार कर लिया था। उसके पीछे अरशद सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने अरसद को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अरसद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
0 24 घंटे के भीतर दूसरी मौत
बुधवार को 24 घंटे के भीतर दो सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में रिस्दी के समीप तेज रफ्तार राखड़ लोड हाइवा ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट मे ले लिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। इस घटना के लगभग आठ घंटे बाद स्टेडियम रोड में घटित हादसे में युवक की जान चली गई। जिले में लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे है, जिनमें लोगों की जान जा रही है।

Spread the word