सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी 6 अप्रैल को स्वास्थ्य भवन रायपुर का करेंगे घेराव
0 कोरबा जिले से भी रवाना होंगे अधिकारी-कर्मचारी
कोरबा। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। राजधानी रायपुर में 6 अप्रैल को घेराव का ऐलान किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल होंगे।
लंबित समस्याओं व मांगों की अनदेखी से स्वास्थ्य कर्मी नाराज हैं। कोरबा आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स छग एवं छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रदेश स्तरीय संयुक्त बैठक बीते दिनों रखी थी। इसमें अपनी लंबित मांगो की पूर्ति के लिए 6 अप्रैल को प्रदेश के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय स्वास्थ्य भवन रायपुर का घेराव करने का निर्णय लिया गया। आंदोलन को कोरबा जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी भाग लेकर सफल बनायेंगे। लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स छग एवं छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 6 अप्रैल को नवीन स्वास्थ्य भवन सेक्टर 19 कार्यालय रायपुर का घेराव करने का निर्णय लिया है। अपनी लंबित मांगों एवं समस्याओं की पूर्ति के लिए उनकी ओर से मांग पत्र दिया जाता रहा है। फिर भी मिशन की वार्षिक बैठक एवं समिति की बैठक में भी कार्यालय मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आज तक उनकी मांगों एवं समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है। इसे लेकर वे आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं।