November 8, 2024

40 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हुईं सिस्टर शेखर, दी गई भावभीनी विदाई

0 विधायक की धर्मपत्नी ने उन्हें हरदीबाजार की मदर टेरेसा कहा
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
40 साल से किसी एक स्थान पर एक संस्था में रह कर सेवा देना निश्चित ही अपने कार्य के प्रति स्वयं को सर्मपित करके ही संभव है। सेवा भाव व्यवहार से जो आपने पूरे गांव व क्षेत्र को स्वास्थ्य क्षेत्र में रह कर अनगिनत गर्भवती माताओं की गोद भरीं, आप हरदीबाजार स्वास्थ्य विभाग की मदर टेरेसा हैं।
उक्त उद्गार कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम की धर्मपत्नी प्रमीला कंवर ने हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सेवानिवृत्त हुईं एम.बी. शेखर के विदाई समारोह में व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि शेखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में सन् 25 जून 1983 से नर्स के पद पर पदस्थ रहीं और 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुईं। उसके उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग परिवार ने हरदीबाजार प्रांगण में 2 अप्रैल की संध्या को विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन रखा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमीला कंवर उपस्थित रहीं। सिस्टर शेखर को उनके दीर्घायु जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहिर, कटघोरा मंडी उपाध्यक्ष रामशरण कंवर, संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.एन. कंवर, डॉ. गणेश प्रभुवा, डॉ. टिकेंद्र वर्मा, सहायक चिकित्सक डॉ. युधेश सांडे, प्रीत साहू, प्रेमचंद पात्रे, रेखा पात्रे, अर्जुन यादव, टी. मसीह, डॉ. अतुल वाडेस्कर, डॉ. शक्ति डिक्सेना, धनंजय कंवर, किरोडीमल शर्मा, हरनारायण राठौर, लालजी यादव, जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, निलेंद्र राठौर, राजू राठौर, कमल टंडन, गीता चौहान, अतुल डिक्सेना, अमित गुप्ता, नवल मसीह, गौरव शेखर, गणेश श्रीवास सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word