November 25, 2024

दुर्लभ बेंबू पीट वाइपर स्नेक को किया गया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के कोरबा वनमंडल का जंगल जैव विविधताओं से भरपूर है। यहां के जंगल में एक से बढ़कर एक अनोखे दुर्लभ वन्य प्राणियों व पेड़ पौधों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है, जो कोरबा वनमंडल के साथ-साथ जिले व प्रदेश को अलग पहचान दिलाता है।
वनमंडल कोरबा के पसरखेत रेंज अंतर्गत छुईढोढ़ा में दो दिन पहले एक 11 फीट के विशालकाय किंग कोबरा को रेस्क्यू कर वन विभाग की ओर से जंगल में छोड़ा गया, वहीं रविवार की शाम बालको रेंज के अजगरबहार क्षेत्र में स्थित पोड़ीखोहा में भी अत्यंत जहरीला सांप बेंबू पीट वाइपर गांव की बस्ती में एक स्थान पर मिला। उसका रंग हरा था और अनोखा दिखाई दे रहा था। अनोखे सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई थी। इसकी जानकारी वन विभाग को हुई तो वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्नेक कैचर जितेन्द्र सारथी के साथ मौके पर पहुंचे। जितेंद्र ने पीट वाइपर को रेस्क्यू कर गांव से दूर उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान वन विभाग की टीम ने गांव वालों को सर्प की विशेषता के बारे में अवगत कराया और उनसे सर्प को न मारने की बात कही और उसे बचाने की अपील की।

Spread the word