November 24, 2024

KORBA : भिलाईखुर्द अवैध रेत उत्खनन मामले में खनिज विभाग ने वसुला 1 लाख 85 हजार जुर्माना

कोरबा 20अगस्त। भिलाई खुर्द मे कुछ दिन पूर्व पोकलेन और हाईवा से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की सूचना पर कलेक्टर और एस पी ने खनिज अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया था जिसमें अवैध रेत उत्खनन में लगे हाईवा और पोकलेन मशीन मौके पर अवैध उत्खनन करते मिली थी। खनिज विभाग ने जब्ती की कार्यवाही की थी। इस मामले में अब खनिज विभाग ने 1 लाख 85 हजार का जुर्माना वसूला है।

खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एस एस नाग ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में पकड़े गए पोकलेन और हाईवा के मामले में 1 लाख 85 हजार का जुर्माना वसूला गया है। वही रेलवे ब्रिज बना रही सी एस कंट्रक्शन कंपनी द्वारा बिना विभागीय परमिशन के रेत का उपयोग किया जा रहा था जिस पर विभाग की ओर से नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 15 अक्टूबर तक शासन के निर्देशानुसार रेत की निकासी पर प्रतिबंध है। अतः अगर किसी के द्वारा रेत की निकासी और परिवहन किया जा रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें :

Spread the word