बस स्टैंड पर लगे एकमात्र हैंडपंप को एनएच सड़क ठेकेदार ने उखाड़ फेंका
0 पीने के पानी के लिए स्थानीय निवासी, व्यापारी व यात्री को हो रही भारी परेशानी
0 एक-डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाकर चलाना पड़ रहा काम
-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)। कोरबा-चांपा सड़क मार्ग पर स्थित विकासखंड करतला के तहसील मुख्यालय बरपाली के बस स्टैंड के निवासी, व्यापारी एवं यात्री पीने की पानी की समस्या से काफी परेशान है।
विकासखंड करतला की सबसे बड़ी पंचायत एवं कोरबा-चांपा सड़क मार्ग पर स्थित बरपाली बस स्टैंड पर पीने की पानी की व्यवस्था न होने पर सभी परेशान हैं। यहां पानी की व्यवस्था के लिए बस स्टैंड पर एकमात्र हैंडपंप ही सहारा था। क्षेत्र के रहवासी, व्यापारी तथा यात्री इसी हैंडपंप का उपयोग किया करते थे, जिसे एनएच सड़क ठेकेदार ने उखाड़ दिया और आज तक दूसरी व्यवस्था नहीं की। इसके कारण सभी परेशान हैं। बस स्टैंड क्षेत्र से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है। शासन प्रशासन एवं पंचायत अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यात्री एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं या होटलों पर आश्रित हो रहे। वहां से भी उन्हें पूरा पानी भी नहीं मिल पा रहा है। व्यापारी भी दूर से पानी लाकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं। यहां पहले जो हैंडपंप था वह चौबीसों घंटे चलता रहता था। इस क्षेत्र के निवासियों के अलावा व्यापारी, दुकानदार, यात्री एवं ड्राइवर आदि इस हैंडपंप का उपयोग किया करते थे। अब उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सड़क ठेकेदार ने हैंडपंप उखाड़ दिया, लेकिन प्रशासन दूसरी व्यवस्था करना भूल गया। अभी गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
0 दूर से पानी लाकर चला रहे होटल
बरपाली निवासी होटल व्यापारी गेंदराम यादव का कहना है कि बस स्टैंड बरपाली एक प्रमुख स्थल है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आते-जाते रहते है। यहां एकमात्र हैंडपंप था जिसको सड़क ठेकेदार ने उखाड़ दिया है। अब हम सब व्यापारी तथा यात्री एवं इस क्षेत्र के लोग पानी के लिए काफी परेशान हैं। हम होटल वाले दूर से पानी लाकर होटल चला रहे हैं। यात्रियों को पानी पीने के पूरा नहीं दे पा रहे हैं। एकमात्र हैंडपंप को बिना किसी दूसरी व्यवस्था के उखाड़ना गलत था।
0 घर या तालाब से लाते हैं पानी
ग्राम संडैल निवासी सब्जी व्यापारी शिवशंकर कश्यप का कहना है कि मैं पिछले कई वर्ष से गर्मी के समय में छोटा सब्जी या फल, ककड़ी का दुकान बरपाली बस स्टैंड में लगाते आ रहा हूं। यहां एकमात्र हैंडपंप को उखाड़ दिया गया है। यात्रियों, राहगिरों व हमें पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है। कई यात्री, ड्राइवर एवं अन्य पानी के बारे में पूछते हैं। उनको पानी नहीं मिलता। नजदीक होटल में जाते हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता। ककड़ी सब्जी के लिए पानी तालाब या घर से लाना पड़ता है।