December 23, 2024

रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर होगी कार्रवाई

0 कलेक्टर सख्त, खनिज अधिकारी को दिए निर्देश
कोरबा।
जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर कलेक्टर ने एसडीएम और खनिज अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में रेत के अवैध परिवहन करने वालों पर खनिज विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इससे अवैध परिवहनकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला अंतर्गत स्वीकृत मुख्य खनिज खनिज व रेत खदानें जो कि वैध रूप से संचालित है। इसके अलावा अन्य स्थानों से किसी भी व्यक्ति, संस्थानों की ओर से खनिज का किसी विधिपूर्ण प्राधिकार के बिना उत्खनन, परिवहन व भंडारण किये जाने पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) 1957 की धारा-21 एवं छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 अंतर्गत नियम-71 एवं छ.ग. खनिज खनन (खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियम-2009 के नियम-3 के तहत खनिज अधिनियम नियमों के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम सीमा पात्रे ने बताया कि अवैध रेत घाट को बंद कराया गया है। नाका लगाकर कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अवैध रूप से परिवहन पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन में कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर को पकड़ा है। कुदुरमाल, तरदा, कतबितला और रिसदी से 1-1 ट्रैक्टर को पकड़ कर उरगा नाका में अभिरक्षा में रखा गया है। इनके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके पूर्व भी पिछले सप्ताह जिले के विभिन्न रेत घाटों से ट्रैक्टर पकड़े गए थे।

Spread the word