बालको सेवा समाज ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव
कोरबा। बालको सेवा समाज ने श्रीराम मंदिर में श्री रामचंद्र के अनन्य भक्त, माता अंजनी के दुलारे, पवन पुत्र, संकट मोचन, प्रभु कपिश्वर श्री हनुमान के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया। बालको के प्रतिष्ठित आचार्य पं. विनय मिश्रा ने यजमान नरेश शारदा तिवारी, रविन्द्र मोनिका पाण्डेय, मनोज मधु मित्तल, अमरनाथ सुनिता ठाकुर की ओर से श्री हनुमत का विधि विधान से पूजन, हवन सम्पन्न कराया गया। शाम 4 बजे बजरंग दल ने श्री राम, लखन, सीता एवं हनुमान की झांकी नगर भ्रमण के लिए श्रीराम मंदिर से निकाली। इसका शुभारंभ बबीता चंदेल न्यासी बालको सेवा समाज एवं विजय राठौर कोरबा प्रभारी विश्व हिन्दू परिषद ने तिलक लगा, आरती कर किया। शाम 6 बजे से पूजा, अर्चना कर 108 सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ। इस आयोजन में 227 लोगों ने एक साथ बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से सभी आनंदित एवं अभिभूत थे। पूरा मंदिर परिसर भक्तिभाव से सराबोर था। लग्नेश सिंह के हनुमान के भजन एवं महाआरती के बाद रोट, दाख, लड्डू, चना गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया। हजारों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। बालको कंपनी संवाद प्रमुख मानसी चौहान ने उपस्थित जन समुदाय को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए मंदिर समिति के अभिनव आयोजन की प्रशंसा की।