December 23, 2024

सीतामढ़ी रेत घाट में चोरी रोकने खनिज विभाग ने कसी कमर

0 खोदाई कर लगाए गए बैरिकेड्स
कोरबा।
सीतामढ़ी रेत घाट से चोरी रोकने खनिज विभाग ने कमर कस ली है। जिस रास्तों से होकर अवैध परिवहन होता था वहां खोदाई कराने के साथ बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद खनिज महकमा अलर्ट हो गया है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादा-पोता की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर अब खनिज विभाग की नींद टूटी है। सीतामढ़ी रेत घाट से रेत चोरी रोकने रास्ता खोदकर बैरिकेड लगाए लगा दिए गए हैं। कलेक्टर ने भी रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर एसडीएम व खनिज अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कड़ी में रेत के अवैध परिवहन करने वालों पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इसके अलावा सीतामढ़ी रेत घाट से रेत चोरी रोकने की कवायद की गई है। घाट के रास्ते को खोदकर बैरिकेड लगा दिया गया है, ताकि यहां से रेत की चोरी न हो सके। इससे पहले भी इस तरह के इंतजाम किए गए थे मगर वह नाकाफी साबित हो रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध रेत घाट को बंद कराया गया है। नाका लगाकर कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अब देखना होगा कि खनिज विभाग के इस इंतजाम के बाद रेत चोरी पर अंकुश लग पाता है या फिर पुराने ढर्रे पर काम जारी रहता है।

Spread the word