November 24, 2024

किसानों की भीड़ देख रुका मंत्री अमरजीत भगत का काफिला, कलेक्टर को तत्काल घुमाया फोन

अंबिकापुर 20 अगस्त. कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को अंबिकापुर से बतौली जाते समय मार्ग में स्थित एक खाद की दुकान पर रुककर लोगों से बात की और हाल-चाल जाना। खाद के स्टॉक में कमी की जानकारी मिलते ही तत्काल सरगुजा जिला कलेक्टर से बात की। बता दें कि कैबिनेट मंत्री इन दिनों अंबिकापुर प्रवास पर है। इस दौरान जब मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर से बतौली जा रहे थे, तब एक खाद की दुकान पर किसानों की भीड़ देखी। वस्तुस्थिति जानने के उद्देश्य से उन्होंने गाड़ी रुकवाई दुकान में जाकर दुकानदार और वहां मौजूद किसानों से बात किया। उन्होंने दुकानदार से खाद व यूरिया की उपलब्धता की जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि आज के लिए स्टॉक है, लेकिन अगले दिन के लिए पर्याप्त स्टॉक नहीं हैं। इस पर तत्परता से कार्य करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिला कलेक्टर को फोन किया और जल्द से जल्द हर अधिकृत खाद दुकान में यूरिया व खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Spread the word