December 25, 2024

महिला का शव लेकर CM निवास के लिए निकले क्षेत्रवासी, दल बल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच समझाइश में जुटे

रायपुर 20 अगस्त। राजधानी रायपुर में कल देवापारा तेलीबांधा में हुई महिला की मौत के बाद आज महिला के परिजन व क्षेत्रवासियों ने पुलिस पर सही कार्रवाई नहीं करने व ससुराल पक्ष के लोगों का बचाव करने का आरोप लगते हुए शव को सीएम निवास ले जाने का फैसला किया।

क्षेत्र वासियों ने बताया कि उन्होंने महिला की हत्या को अपनी आंख से देखा है जिसके बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज नहीं किया जा रहा है जिसकी मांग को लेकर लगातार आज सुबह से ही देवापारा इलाके के क्षेत्रवासी तेलीबांधा थाना पहुंचे थे जहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने महिला के शव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ले जाकर न्याय मांगने का फैसला लिया। क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी, तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू सहित भारी पुलिस बल तैनात है जो क्षेत्रवासियों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

आपको बता दें कि कल राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव के समीप सुभाष नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के देवार बस्ती में एक महिला दो मंजिला मकान से गिर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हत्या के प्रयास का मामला बताया जा रहा है जिसे महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने एक राय होकर अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था व पूर्व में भी इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी परंतु पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने के चलते ससुराल पक्ष का हौसला इतना बुलंद हो गया कि आज उन्होंने इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला ने खुद ही आत्महत्या की थी व मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

Spread the word