November 17, 2024

पंप संचालकों पर बदसलूकी का आरोप, चालकों का फूटा आक्रोश

0 डिपो के बाहर वाहन खड़ी कर किया विरोध प्रदर्शन
कोरबा।
सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थ टैंकर चालकों का आक्रोश फूट पड़ा। पंप संचालकों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उन्होंने वाहनों के पहिए थाम दिए। इसके कारण गोपालपुर डिपो से परिवहन का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया।

हड़ताली टैंकर चालकों का आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक उनके साथ गाली गलौज करते हैं। पेट्रोल पंप में खाली करने में जानबूझकर लेटलतीफी की जाती है। चालकों ने छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप संचालक के ऊपर आरोप लगाए हैं। चालकों की मांग है कि जब तक पेट्रोल पंप संचालक सार्वजनिक माफी नही मांगेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञात रहे कि गोपालपुर में इंडियन ऑयल की डिपो सचालित है, जहां से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संचालित पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की आपूर्ति की जाती है। उनके आंदोलन के कारण पेट्रोल-डीजल परिवहन ठप हो गया था। उनका आंदोलन लंबा खींचा तो पेट्रोल पंप में ईंधन की किल्लत हो सकती है।

Spread the word