November 22, 2024

इंस्पेक्टर जनरल ने दीपका खदान का लिया जायजा

कोरबा। वन मंत्रालय के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट चतुर्भुज बेहेरा एसईसीएल दीपका परियोजना के प्रवास पर रहे। उन्होंने कोयला खनन की पूरी प्रविधि को देखा समझा। इस क्रम में दीपका खदान के केसीसी ओबीआर पैच, कोल फेस, ओबी डंपिंग यार्ड गए।
डिस्पैच व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में वे ट्रक रिसीविंग स्टेशन, साइलो व एमजीआर लोडिंग देखने पहुंचे। उन्होंने विभिन्न ओबी डंप पर किए गए पौधारोपण तथा पिछले पांच वर्ष में लगाए गए पौधों के विकास का भी अवलोकन किया। खदान की विस्तृत यात्रा के क्रम में उन्होंने लीलागर नदी के तटबंध पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर एरिया महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह, बीके जेना महाप्रबंधक पर्यावरण मुख्यालय, पी मुखर्जी, जीएम ऑपरेशन, डीएम बोबड़े, जीएम माइनिंग, एस हेमलता, एस जननी, नोडल अधिकारी पर्यावरण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word