December 23, 2024

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत साइलो वन रेल लाइन में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कोरबा-कुसमुंडा मार्ग से लगे एसईसीएल कुसमुंडा साइलो के पास साइलो वन रेल लाइन में एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिली है। सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा स्टाफ संग मौके पर पंहुचे। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है।
संभवत: यह आशंका जताई जा रही है कि युवक कोरबा-कुसमुंडा मार्ग की ओर से होते हुए कोरबा गेवरा मेन रेल लाइन को पार कर साइलो वन रेल में गुजर रही ट्रेन के पहियों ने नीचे आकर आत्महत्या कर लिया होगा। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना स्थल कुसमुंडा खदान के केबी 6 बैरियर के ठीक नीचे है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि मृतक रोड सेल की गाड़ियों में चालक अथवा परिचालक हो सकता है। उसके आधार पर खदान के चालक-परिचालकों से मृतक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Spread the word