राजेश यादव बाबा साहब डॉ. अंबेडकर स्वाभिमान अवार्ड से हुए सम्मानित
0 गोंडवाना भवन धमतरी में समता साहित्य अकादमी का आयोजन
कोरबा। विश्व विभूति, भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर समता साहित्य अकादमी के तत्वावधान में गोंडवाना भवन धमतरी में सम्यक प्रबोधन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कुरुद विधानसभा व महासमुंद लोकसभा विस्तारक रहे राजेश यादव को बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यादव को समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रचनात्मक प्रदर्शन करते हुए शिक्षा, कला, साहित्य, खेल, नशाबंदी, ग्रामोत्थान, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, संस्कृति एवं व्यक्तित्व विकास की आवश्यकताओं में योगदान करने के लिए श्रेष्ठ भूमिका पर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में अवॉर्ड-2023 दिल्ली में सम्मानित होने वाले की घोषणा, परिचय एवं विदाई समारोह, लब्ध प्रतिष्ठित कवियों ने काव्य पाठ किया। हल्बी लोककला मंच सोनपुर, नारायणपुर बस्तर के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। अकादमी से चयनित शिक्षकों, साहित्यकारों, मातृशक्तियों, लोक कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न मानद उपाधियों से अलंकृत किया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदानकर्ता उत्कृष्ट प्रतिभाओं को मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया। लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हल्बी लोककला मंच सोनपुर को सांस्कृतिक दूत अवार्ड की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
उक्त सम्मेलन में बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी, वंचित, दलितों के अधिकार को संवैधानिक रूप देने, महिलाओं के अधिकारों पर उनके योगदान का जिक्र एवं भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान का उल्लेख विभिन्न वक्ताओं ने किया गया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन प्रांताध्यक्ष जी.आर. बंजारे ने किया। नारायणपुर के उभरते कवि देशराज यदु ने आंचलिक पृष्ठभूमि पर आधारित कविताओं के जरिये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे साहित्यकार, लोक कलाकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे। यादव को अवार्ड मिलने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रंजना साहू विधायक धमतरी, ज्योति चंद्राकर पोषण अभियान समिति सदस्य छत्तीसगढ़, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी, रघुनंदन साहू, निरंजन सिन्हा, गौकरण साहू, धनेश बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, जनक राम कुंभकार, चंचल साहू ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।