October 7, 2024

कलश यात्रा के साथ क्षत्रिय राठौर समाज का श्रीमद् भागवत कथा शुरू

कोरबा। क्षत्रिय राठौर समाज की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस-1 स्थित दशहरा मैदान में हुआ। कथा के शुभारंभ से शोभायात्रा के रूप में कलश यात्रा पूर्व राम जानकी मंदिर से महाराणा प्रताप चौक बुधवारी होते हुए पुन: कथा स्थल पर आकर कलश स्थापना एवं अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कथावाचक आचार्य माधव आनंद महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा के महत्तम का वर्णन किया गया।
शोभायात्रा में सामाजिक बंधुओं के अलावा नगर के प्रतिष्ठित अन्य समाज के भी शामिल होने से जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इससे निहारिका क्षेत्र का माहौल भक्तिमय व आनंद मय हो गया था। क्षेत्र के व्यवसायियों ने स्वल्पाहार व शीतल जल की व्यवस्था कर भाईचारा का संदेश प्रदान किया। गुरुदेव के मुखारबिंद से दूसरे दिन की कथा शुक्र गमन महाभारत की कथा सहित ध्रुव चरित्र का वर्णन किया गया। तीसरे दिवस की कथा में जल भरत चरित्र अजामिल की कथा का वर्णन करते हुए प्रहलाद चरित्र पर व्याख्यान के साथ कथा का विश्राम किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन वामन अवतार रामचरित एवं कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के लोग आयोजन को सफल एवं भव्य रूप से करने प्रयासरत हैं। इसमें अन्य समाज के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। कथा शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर रात 8.30 बजे तक जारी रहती है। तदुपरांत उपस्थित श्रोताओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षत्रिय राठौर समाज जिला कोरबा के संयोजक मनहरण लाल राठौर, अध्यक्ष मनोज राठौर के अलावा शिव नारायण राठौर, मुकेश राठौर, हरनारायण राठौर, शिवकुमार राठौर, लखन लाल राठौर, तरुण सिंह राठौर, लक्ष्मी प्रसाद राठौर, मोहन राठौर, अजय राठौर, उमाशंकर राठौर, सनत राठौर, विद्यानंद राठौर, संतोष राठौड़, मनहरण राठौर, सचिन राठौर, सुजीत कुमार राठौर, कमलेश राठौर, माधव राठौर, नरेंद्र कुमार राठौर, गोपाल राठौर, पीपीएस राठौर, डॉ. राजेश राठौर, सुंदरलाल राठौर, मान सिंह राठौर, रवि राठौर, घनश्याम राठौर, उत्तम राठौर, हिमांशु राठौर, राजेंद्र राठौर, लक्ष्मी राठौर, महिला मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर, अनीता राठौर, दीपा राठौर, सुनीता राठौर, उर्वशी राठौर, जय कुमारी राठौर, बबीता राठौर, अनीता राठौर, सुनीता राठौर, मेमबाई राठौर, निधि राठौर, लक्ष्मी राठौर, कृष्णा राठौर, संतोषी राठौर, रिचा राठौर, गायत्री राठौर, संतोषी राठौर, द्रोपति राठौर सहित समाज के सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है।

Spread the word