December 23, 2024

कृविवि के दीक्षांत समारोह में श्रीया बघेल स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानित

कोरबा। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का 9वां दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्व विद्यालय परिसर में किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. त्रिलोचन महापात्रा पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल उपस्थित रहे। समारोह में जिले की श्रीया बघेल को बी टेक (कृषि अभियांत्रिकी) में रजत पदक एवं एम टेक मृदा एवं जल अभियांत्रिकी में वर्ष 2019-20 में सर्वाच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। श्रीया बघेल के पिता सूर्यदेव बघेल शिक्षक विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा पूर्व एवं माता पूर्णिमा बघेल पालक दीर्घा में उपस्थित थे। वर्तमान में श्रीया बघेल महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से पीएचडी कर रही हैं। अवार्ड मिलने पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, गुरुजन, रिश्तेदार, परिजन व मित्रों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रीया ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

Spread the word