November 23, 2024

मौसम में परिवर्तन से बिजली की खपत हुई कम

कोरबा। मौसम में आए बदलाव का असर बिजली की डिमांड पर देखने को मिला है। डिमांड में 25 मेगावाट तक कर्मी दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश में भी बिजली की मांग में कमी आई है।
एक सप्ताह पूर्व प्रदेश में बिजली की डिमांड अधिकतम रिकॉर्ड 5700 मेगावाट तक पहुंच गई थी। केंद्रीय उत्पादन संयंत्रों से 2540 मेगावाट तक बिजली लेनी पड़ रही थी। रविवार को इसमें लगभग 15 सौ मेगावाट की गिरावट दर्ज की गई। रविवार शाम को बिजली की डिमांड 4200 मेगावाट थी। मांग में गिरावट से सेंट्रल सेक्टर पर भी दबाव कम हो गया हो गया है। यहां से लगभग 1650 मेगावाट बिजली ली जा रही थी। शनिवार शाम मौसम में आए बदलाव के बाद बारिश हुई थी। इसके बाद तापमान नीचे गिर गया था। इससे बिजली की डिमांड भी कम हो गई। रविवार को बदले मौसम के बीच लगभग 4200 मेगावाट बिजली डिमांड दर्ज की गई, इसके मुकाबले बिजली की उपलब्धता 4300 मेगावाट से अधिक रही। मांग में गिरावट से अंडर ड्रॉल की स्थिति बनी रही। राज्य जनरेशन कंपनी के संयंत्रों पर से उत्पादन का दबाव कम रहा। रविवार को 1340 मेगावाट क्षमता वाले एचटीपीपी से 1190, 500 मेगावाट क्षमता वाले डीएसपीएम से 458 और मड़वा से 1000 क्षमता के मुकाबले 775 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था। राहत की बात है कि उत्पादन कंपनी के संयंत्रों की सभी इकाइयां उत्पादन में है।

Spread the word