हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण दहशत में
कोरबा। हाथियों के विचरण से ग्रामीण थर्राए हुए हैं। हाथी लगातार हमला भी कर रहे हैं। साथ ही गांव में घुसकर मकान तोड़ने के अलावा अनाज और फसल चट कर रहे हैं। वहीं वन अमला हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
वनमंडल कटघोरा और कोरबा में हाथियों का झुंड घूम रहा है। कटघोरा के पसान और केंदई रेंज में हाथियों ने मकान को तोड़कर कमरे में रखे धान-चावल और महुआ को खा गए। वन विभाग की टीम ने हाथियों को खदेड़ा तो लोगों ने राहत की सांस ली। केंदई रेंज में 35 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। पसान में भी 8 हाथियों का झुंड मौजूद है। दोनों ही रेंज आपस में जुड़े हुए हैं। इसके कारण कौन सा झुंड कहां चला जाए पता ही नहीं चलता है। आमाटिकरा और खोडरी में दंतैल हाथी ने उत्पात मचाया। उधर कोरबा वनमंडल के करतला-कुदमुरा क्षेत्र के बीच 30 हाथियों के झुंड में एक दंतैल (लोनर हाथी) व 8 बेबी एलीफेंट शामिल है। दिनभर जंगल में मौजूद हाथी अंधेरा होते ही गांव के आसपास और सड़क पर पहुंचने लगे हैं, जिससे रात के समय इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही से खतरा बढ़ गया है। इसलिए वन विभाग के बैरियर में अंधेरा होने के बाद दोपहिया में आवाजाही करने वालों को मौजूद कर्मचारी आसपास क्षेत्र में हाथी की जानकारी दे रहे हैं, जिससे वे सचेत रहें।