October 6, 2024

731 लाख रुपये से होगा 4 सब स्टेशन का निर्माण

0 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया भूमिपूजन, ठेकेदारों को चार महीने में निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश
कोरबा।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत कोरबा में चार नवीन 33/11 केवी उपकेंद्र निर्माण का भूमिपूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। इस अवसर पर श्याम सुन्दर सोनी सभापति, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल अध्यक्ष कोरबा ग्रामीण, सपना चौहान अध्यक्ष कोरबा शहर, संतोष राठौर, अध्यक्ष बीसीसी, बुधवार साय, अनुज जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, अनिता यादव एवं रवि सिंह चंदेल पार्षद उपस्थित रहे। 731 लाख रुपये की लागत से साडा कॉलोनी जमनीपाली, मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे एमपी नगर, पीएच रोड मिशन रोड व दादरखुर्द में सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विद्युत विभाग बिलासपुर के मुख्य अभियंता ए.के. धर ने दिया। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चारों उपकेन्द्रों का निर्माण चार महीनों में पूरा करने तथा क्षेत्रवासियों को इन उपकेन्द्रों के निर्माण पश्चात् होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पी.एल. सिदार, अधीक्षण अभियंता ने किया। इन उपकेंद्रों के प्रस्ताव प्रक्रिया में अनुपम सरकार कार्यपालन अभियंता का प्रयास सराहनीय रहा। इस दौरान अभिमन्यु कश्यप कार्यपालन अभियंता, तुषार सिन्हा, रमेश बिसेन एवं नितिन विश्वकर्मा सहायक अभियंता, बी.एस. कंवर, महेंद्र साहू एवं राकेश कंवर कनिष्ठ अभियंता, सुनीता जायसवाल, आकाश पटेल, सम्मे लाल श्रीवास, गोविंद सोनवानी, धीरेन्द्र, सुरेश साहू, चन्द्र कुमार पटेल, हरिश राठौर, सतीश साहू, बसंत पटेल, गजेन्द्र कौशिक कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चारों उपकेन्द्रों के ठेकेदार नितेश केडिया, अभिषेक चेट्टी, धनंजय जायसवाल, संजय पांडे एवं राजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ कोरबा के सचिव यशवन्त राठौर ने किया।

Spread the word