December 23, 2024

जीडीएस से सेवानिवृत्त हुए मोहम्मद सलीम खान को दी गई विदाई

0 डाक सेवक संघ संभागीय संगठन बिलासपुर की हुई बैठक
कोरबा।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संभागीय संगठन बिलासपुर की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार मरकाम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छग परिमंडल सचिव राजेश गुरुद्वान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी सहित पी4 पी3 पोस्टमैन एमटीएस आदि संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जीडीएस से सेवानिवृत्त हुए मोहम्मद सलीम खान को भावनभीनी विदाई दी गई।
पदाधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को संगठन के महत्व के बारे में बताया। राजेश गुरुद्वान ने जीडीएस कार्यकारिणी की ओर से जीएसएस के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यता फार्म करने कहा। संभागीय उपाध्यक्ष सुखदेव कैवर्त ने प्रतिमाह संगठन की गतिविधियों को बुलेटिन के साथ सभी बीओ में भेजने की अपील की। जीडीएस से सेवानिवृत्त मोहम्मद सलीम खान ने अपने कार्यकाल के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं इसलिए जीडीएस संगठन के सचिव पद से उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की। बैठक में संगठन के सहसचिव बी.डी. मानिकपुरी को अगले संगठन चुनाव तक सचिव पद के लिए अनुमोदन किया गया। साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर अन्य पदाधिकारियों का नाम अनुमोदित किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद सलीम खान को शाल, श्रीफल, मोमेंटो व फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। उनके उज्ज्वल भविष्य तथा दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनको संगठन में संरक्षक के रूप में कार्य करने रहने कहा गया। इस अवसर पर संगठन के हीरालाल साहू, डालेश्वर कश्यप, जीवन लाल सारथी, तोरन सिंह कंवर, नरेश यादव, गेंद लाल साहू, ईश्वर दास वैष्णव, ऋषि जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Spread the word