November 23, 2024

नेता प्रतिपक्ष सहित वरिष्ठजनों ने अनुभव भवन में सुनी मन की बात

कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वां संस्करण का कोरबा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 मतदान केंद्र 108 में आयोजन कर सैकड़ों श्रोताओं ने श्रवण किया। नेेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित वरिष्ठजनों ने अनुभव भवन में मन की बात सुनी। कार्यक्रम अक्टूबर 2014 से प्रारंभ किया गया था, जिसको देश की 30 करोड़ जनता ने सीधे संचार माध्यमों से सुनकर इसका लाभ लिया है।
मन की बात में प्रधानमंत्री देश भर के सभी क्षेत्रों के कला एवं संस्कृति त्योहार एवं सामाजिक रीति रिवाज, पर्यावरण तथा अखंडता एवं एकता का उल्लेख करते हैं। देश के किसान, मेहनतकश मजदूर, युवा छात्रों का तथा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का उल्लेख एवं प्रशंसा करते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात के 100वें संस्करण में छत्तीसगढ़ के स्व-सहायता समूह की महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा की, जिससे महिलाओं और युवकों को प्रेरणा प्राप्त होती है। पीएम ने कहा कि मन की बात देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है। मन की बात यह एक ऐसा पर्व है, जो हर महीने आता है और जिसका सभी इंतजार करते हैं। मेरे लिए मन की बात ये एक कार्यक्रम नहीं है, मेरे लिए एक आस्था, पूजा, व्रत है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी, लेकिन मन की बात ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण करार दिया और कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया।

Spread the word