इस माह विवाह के 13 तो जून में 11 मुहूर्त
कोरबा। मई माह से शादी एवं मांगलिक कार्य की शुरुआत हो गई है। इस साल मई में विवाह व गृह प्रवेश के सबसे अधिक मुहूर्त है। 30 अप्रैल रविवार को बृहस्पति का उदय हो जाने के बाद विवाह व गृह प्रवेश के मुहूर्त शुरू हो गए हैं। शादियों की बात करें तो मई में विवाह के 13 व जून माह में 11 मुहूर्त है। मई के पहले सप्ताह में ही मांगलिक कार्यों में तेजी आएगी।
पंडितों के मुताबिक विवाह के समय बृहस्पति का शुभ स्थान पर होना और प्रभावी होना जरूरी होता है। इस बार 30 अप्रैल को गुरु उदय होने के बाद विवाह और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य भी शुरू हो गए हैं। इससे मई और जून में शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं। अप्रैल के बाद 1 मई से विवाह के 13 और गृह प्रवेश के 7 शुभ मुहूर्त हैं। इस साल मई में सबसे अधिक मुहूर्त होने के कारण सर्वाधिक शादियां इसी माह में होंगी। जून में विवाह के 11 और गृह प्रवेश का 1 ही मुहूर्त है। इसके बाद चातुर्मास लग जाएगा। चातुर्मास शुरू होने के बाद मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। ऐसे में फिर विवाह और गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त नवंबर और दिसंबर में ही मिलेंगे। एक माह तक चातुर्मास की अवधि बढ़ी रहेगी। पंडितो से मिली जानकारी अनुसार इस बार सावन दो माह तक रहेगा, इसलिए चातुर्मास की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। जून के अंत से अक्टूबर तक चातुर्मास का प्रभाव रहेगा। चातुर्मास में विवाह नहीं होते। 30 जून से चातुर्मास शुरू हो रहा है और 4 माह तक रहेगा। इससे जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। 23 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी और तुलसी विवाह के दिन से विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे।