November 23, 2024

वंदना पावर प्लांट की चिमनी को किया गया डिस्मेंटल

कोरबा। जिले के सलोरा स्थित वंदना पावर प्लांट की आसमान छूती चिमनी को मंगलवार को ध्वस्त किया गया। चिमनी डिस्मेंटल करने की कार्रवाई की जा रही है।
सलोरा में वंदना पावर प्लांट के लिए वर्ष 2010 में लगभग 700 एकड़ से अधिक की भूमि अधिग्रहित की गई थी। 1050 मेगावाट क्षमता प्लांट स्थापित करने की योजना थी। पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई थी। अप्रैल 2012 में इकाई शुरू कर दी गई, लेकिन चार माह के अंदर ही इकाई बंद हो गई। कंपनी पर कर्ज बढ़ता गया, जिसके कारण संयंत्र को बंद करना पड़ा। इससे पहले कुछ माह पूर्व छुरी स्थित चिमनी को ध्वस्त किया गया था।

Spread the word