November 23, 2024

ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों में होंगे जरूरी मेंटेनेंस के कार्य

0 भीषण गर्मी में 6 घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
कोरबा।
मौसम खुलने के साथ ही गर्मी में इजाफा हो गया है। कूलर, पंखा और ऐसी का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली बंद रहने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत वितरण विभाग की ओर से इन दिनों मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। भीषण गर्मी में किए जा रहे मेंटेनेंस ने लोगों को हलाकान कर दिया है।
ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग बिजली फीडरों में तय तिथि पर जरूरी मेंटनेंस के कार्य होंगे। ऐसे में 6 घंटे बिजली सप्लाई बाधित होगी। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सोमवार को रामपुर, सरगबुंदिया व कोथारी-2 फीडर में जरूरी मेंटनेंस के कार्य किए गए। इससे रामपुर, सरगबुंदिया व कोथारी-2, उरगा फीडर के अन्य गांव में बिजली सप्लाई बंद रही। बिजली कटौती से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। 9 मई को 11 केवी करतला फीडर, तुमान, बुढिय़ापाली फीडर व खरहरी, 10 मई को गांडापाली, उमरेली, बेहरचुआ, भैसमा फीडर, 11 मई को नोनबिर्रा, कोथारी, लबेद व कुदमुरा फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 12 मई को मदवानी, लिमडीह, तिलकेजा फीडर, 13 मई को कुदमुरा, चचिया फीडर, 14 मई को भैसमा व गेरांव फीडर और 15 को चिर्रा कोरकोमा फीडर से लाइट गुल होगी। जिले में 2 दिन से तेज गर्मी पड़ रही है। सोमवार को तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आगे तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ेगी। बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर भी भारतीय मौसम विभाग ने पहले से ही सूचना जारी की है। इसका असर आगे देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे का कहना है कि चक्रवाती तूफान का असर अधिक नहीं पड़ेगा, लेकिन तेज हवा चलेगी। इससे मौसम में बदलाव के आसार बने हुए हैं। अब तक बदली और बारिश के चलते तापमान 30 डिग्री के नीचे आ गया था, वह अब बढ़ेगा। गर्मी से बचने लोगों को उपाय करना चाहिए। न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में भी राहत नहीं मिलेगी।

Spread the word