October 6, 2024

ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर 10 मई से

0 महापौर राजकिशोर प्रसाद करेंगे शुभारंभ
कोरबा।
जिला वालीबाल संघ की ओर से एसईसीएल कोरबा एवं सीडब्ल्यूएस कोरबा के सहयोग से ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से किया जा रहा है, जो 15 जून तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं जिला वॉलीबाल संघ कोरबा के अध्यक्ष अवधेश सिंह ठाकुर की उपथिति में 10 मई बुधवार की शाम 6 बजे किया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के अलावा स्थानीय एसईसीएल कर्मियों के बच्चों के साथ विभिन्न विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के वॉलीबॉल स्टेडियम में लगाया जाएगा, जो कि नि:शुल्क रहेगा। मुख्य प्रशिक्षक न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के व्यायाम शिक्षक सुमित कुमार सिंह रहेंगे। प्रशिक्षण शिविर का समय सुबह 6 से 7.30 बजे तक एवं शाम को 5 से 6.30 बजे तक होगा। निकट भविष्य में खेल एवं युवा कल्याण की ओर से भी वॉलीबॉल शिविर प्रस्तावित है। यह जानकारी वॉलीबॉल संघ के सचिव सुशील गर्ग ने दी है।

Spread the word