October 6, 2024

चिकित्सकों का कमाल, काटने की स्थिति तक पहुंच चुके युवक के पैर का किया सफल ऑपरेशन

कोरबा। चिकित्सकों की लापरवाही से कोरबा जिले के मानिकपुर निवासी एक युवक के दुर्घटना में घायल हुए पैर के इलाज में बड़ी अनियमितता बरतने से युवक का पैर काटने की स्थिति में पहुंच चुका था। रायपुर के डॉक्टरों ने पैर काटने की बात कही, लेकिन जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में कटघोरा सीएचसी के अस्थिरोग विशेषज्ञ ने युवक के पैर का सफल ऑपरेशन कर उसे ठीक कर दिया।
मानिकपुर के वार्ड क्रमांक 30 राजेन्द्र गली निवासी आकाश कुमार केंवट रोजी मजदूरी का का काम करता है। 16 नवम्बर को अपने काम से घर वापस लौट रहा था, उसी दौरान ग्राम गिधौरी भैसमा मोड़ के पास अचानक आकाश की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। इस हादसे में आकाश बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से आकाश का पैर बुरी तरह खराब हो चुका था। रायपुर के हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी आकाश के पैर को न ठीक होने की स्थिति में काटने की बात कही। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर युवक की पत्नी ने जिला कलेक्टर से इलाज के लिए सहयोग की अपील की। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन पर कटघोरा सीएचसी में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु खुटिया ने युवक आकाश के पैर का सफल ऑपरेशन कर खराब हो चुके पैर को ठीक कर दिया। पैर ठीक होते देख निराश हो चुके आकाश केंवट को एक नया जीवन मिला है।

Spread the word