December 24, 2024

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए महिला व ग्रामीण भालू के हमले से घायल

कोरबा। जिले की जंगलों में भालुओं का आतंक बढ़ गया है। तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई एक महिला पर तीन भालुओं ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में एक ग्रामीण भी घायल हो गया है। महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मामला कोरबा वनमंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है।

केराकछार में रहने वाली 45 वर्षीय सुखमत बाई अन्य महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गई हुई थी। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से निकलकर तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान बाकी महिलाओं ने जान बचाने मौके से भाग गई। महिला को मृत समझकर भालू जंगल की तरफ भाग गए। फिलहाल गंभीर रूप से हुई घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी तरह बोतली गांव में भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण को आनन-फानन में संजीवनी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। मंगलवार को रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोतली गांव निवासी सतिंदर राठिया (55) अन्य लोगों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था। इस दौरान उसका सामना दो भालुओं के साथ हो गया। वह जब तक भाग पाता, तब तक भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ, कंधे और चेहरे पर जख्म के निशान हैं। शोर सुनकर दूसरे लोग मौके पर पहुंचे और भालुओं को खदेड़ा, लोग तुरंत घायल ग्रामीण को लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचे, जहां समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई। घायल सतिंदर राठिया ने बताया कि कई ग्रामीण भालू से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गए थे, उसने जैसे ही पेड़ पर चढ़ना चाहा, भालू ने उस पर हमला कर दिया। गनीमत ये रही कि लोगों के चीख-पुकार मचाने पर भालू भाग गया, नहीं तो उसकी जान चली जाती।

Spread the word