November 23, 2024

हड़ताल के बाद काम पर लौटे सचिव, पटरी पर आई व्यवस्था

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर किया जा रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया। बुधवार से समस्त ब्लॉक के सचिव अपने-अपने ग्राम पंचायतों में उपस्थित हुए। सचिवों के काम पर लौटने से बेपटरी हुई व्यवस्था में सुधार हुआ है।
सचिवों के हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। अब उनके काम पर लौट आने से लंबित कार्यों में गति आ जाएगी। सभी संभाग के पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनकी शासकीयकरण की मांग को अनुपूरक बजट में शामिल किया जाएगा। साथ ही वेतन व बहाली को लेकर भी सकारात्मक चर्चा उपरांत सचिवों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। बुधवार को ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की भीड़ रही। लोग अपने लंबित कामों को लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे थे। आने वाले दिनों में लंबित अन्य काम भी संपादित होने की उम्मीद है।

Spread the word