November 23, 2024

उतरदा विद्यालय के आईटी के विद्यार्थी ले रहे ऑन जॉब ट्रेनिंग

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के आईटी के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं कंप्यूटर सेंटर उतरदा, सिरली तथा बोईदा में ऑन जॉब प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राएं सॉफ्टवेयर की जानकारी, कंप्यूटर रिपेयरिंग, बैंकिंग, ऑनलाइन वर्क, साइबर सिक्योरिटी, कंप्यूटर टाइपिंग तथा विभिन्न शासकीय कार्यालयों में होने वाले क्रियाकलापों में कंप्यूटर के उपयोग को फील्ड में जाकर प्रायोगिक रूप से सीख रहे हैं।
आईटी प्रशिक्षक राजेंद्र कैवर्त्य ने बताया कि इस तरह से छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप के माध्यम से विभिन्न कंप्यूटर संस्थान, बैंक तथा प्राइवेट सेक्टर जहां कंप्यूटर का कार्य होता है वहां जाकर उस कार्यालयों में उपयोगिता, कार्यप्रणाली को सीखते हैं। इससे उनके अंदर कार्य करने की दक्षता बढ़ती है और बहुत सारे छात्र-छात्राएं महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ प्राइवेट जॉब भी करने में सक्षम हो जाते हैं। संस्था के प्राचार्य पीपी अंचल ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए इस कार्य को लगन से करने के लिए प्रेरित किया।

Spread the word