November 23, 2024

इंडियन पब्लिक हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

कोरबा (पाली)। इंडियन पब्लिक हाई स्कूल पाली के 10वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। राशि मिश्रा 72 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। निशु खरे ने 57.06 व प्रिंशी डिक्सेना ने 54.16 फीसदी अंक के साथ द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों ने सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए, इससे विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों सहित अभिभावकों में हर्ष है।
विद्यालय के डायरेक्टर राकेश मिश्रा ने सभी छात्रों को आशीर्वाद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति इनके लगाव व परिणाम को देखकर प्रसन्नता हो रही है। प्राचार्य एच.आर. ओग्रे ने परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बीते कई वर्ष से इंडियन पब्लिक हाई स्कूल अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए जाना जाता है। इस संस्था में सभी शिक्षक विद्यार्थियों के शिक्षण व सीखने में हर प्रकार की सहायता करते हैं। इस वर्ष इंडियन पब्लिक स्कूल के दोनों ब्रांच पोड़ी (लाफा) व चैतमा में भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

Spread the word