December 24, 2024

डीएव्ही कोरबा के संस्कृत के विद्यार्थियों ने रच दिया इतिहास

कोरबा। डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विद्यलय का मान बढ़ाया है। प्रथम स्थान पर वंशिका उपाध्याय रही। उन्होंने 96.80 फीसदी अंक प्राप्त किए। द्वितीय शुभी अग्रवाल 96.60, तृतीय ओशिकी साहा 96.20, चतुर्थ समृद्धि नाहक एवं नवीन साहू 95.40 तथा पंचम स्थान इलीका बाला एवं सार्थक मिश्रा 95.00 फीसदी को मिला है। जिले की मेरिट लिस्ट में कक्षा 12वीं की छात्रा एकता शर्मा दूसरे स्थान पर तथा 10वीं के वंशिका, शुभी, ओशिकी, समृद्धि, नवीन, इलिका तथा सार्थक थापा 6वें, 7वें स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
शुक्रवार को घोषित हुए नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा कक्षा 10वीं के संस्कृत विषय के परीक्षा परिणाम की रही। न सिर्फ डीएव्ही कोरबा के इतिहास में बल्कि पूरे कोरबा जिले में पहली बार किसी विषय में 14 छात्रों ने 100 में 100 अंक और 30 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर एक इतिहास रच दिया है। छात्रों की इस शानदार और अभूतपूर्व सफलता का श्रेय छात्रों ने एवं उनके अभिभावकों ने विद्यालय की प्राचार्य अनामिका भारती तथा संस्कृत शिक्षिका मीनाक्षी तिवारी को दिया है, जिनके कुशल प्रबंधन और उत्तम मार्गदर्शन से बच्चों ने डीएव्ही कोरबा में एक नया इतिहास रच दिया है। बच्चों की इस अभूतपूर्व सफलता पर स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती, शिक्षक-शिक्षिका सहित अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Spread the word