October 6, 2024

शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को बरगलाने वाले एजेंटों पर होगी कार्रवाई

कोरबा। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को एजेंट द्वारा बरगलाने के साथ निजी अस्पताल की सुविधा प्राप्त करने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने संज्ञान लिया है। खबर के बाद यह कदम उठाया गया है। कॉलेज परिसर में आसपास कई जगह चेतावनी लगाई गई है। इसमें कहा गया है कि इस तरह की गतिविधियां पकड़ी गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज में यह मामला इसी सप्ताह प्रकाश में आया था। ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित एक मरीज अस्पताल के वार्ड में भर्ती था, जिससे निजी अस्पताल के एजेंट ने मुलाकात की थी और उसे निजी हॉस्पिटल का कार्ड पकड़ाया था। उसे बताया गया था कि निजी अस्पताल में अच्छा उपचार होगा और उसका आयुष्मान कार्ड भी जल्द बना दिया जाएगा। मीडिया कर्मियों के अस्पताल पहुंचने पर मरीज ने इस बारे में जानकारी दी थी। मीडिया के माध्यम से यह विषय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की जानकारी में आया। इस आधार पर त्वरित कदम उठाए गए। किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों की दखल मरीजों के मामले में रोकने की व्यवस्था अस्पताल की ओर से की जा रही है। डीन ने बताया कि गड़बड़ी पकड़ी गई तो कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था के साथ कई प्रकार से छेड़छाड़ करने के मामले सामने आ चुके हैं। इन्हें बेहतर तरीके से उठाया और जिम्मेदारी तय करने पर जोर दिया। माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के फरमान के बाद निजी अस्पतालों की मनमानी पर ब्रेक लगेगा।

Spread the word