October 6, 2024

डाइट के 37 स्वयंसेवक बी सर्टिफिकेट परीक्षा में हुए सम्मिलित

कोरबा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में 20 मई को संस्था प्रमुख आर.एच. शराफ के संरक्षण, बाह्य परीक्षक के रूप में केएन कॉलेज के जिला संगठक-प्रोफेसर वाई.के. तिवारी के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ व्याख्याता पी.के. कौशिक के नेतृत्व में संस्था के 37 स्वयंसेवकों के लिए बी सर्टिफिकेट पात्रता परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। बाह्य परीक्षक ने सभी स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों से मुखातिब हुए व उन्हें अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की।
ज्ञात हो वर्तमान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नियमित रोजगार एवं औपचारिक शिक्षा में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य युवाओं के स्वरोजगार व स्वावलंबन की दिशा में नवाचार किया जाना है, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा मिले। इसके तहत डाइट कोरबा संस्थान के स्वयंसेवकों ने भी जिला कोरबा के ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर पात्र बेरोजगारों से संपर्क कर प्रश्नावली के माध्यम से शासन से प्राप्त लगभग 300 प्रपत्रों को भरा। मुख्य परीक्षक ने स्वयंसेवकों से उनके भरे गए सर्वेक्षण फॉर्म का निरीक्षण कर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों से उत्कृष्ट सर्वेक्षण की अपेक्षा की। संस्था प्रमुख शराफ, वरिष्ठ व्याख्याता कौशिक, रिंकू लोध कार्यक्रम अधिकारी रासेयो महिला इकाई, गौरव शर्मा कार्यक्रम अधिकारी सामान्य इकाई तथा मोगरा पटेल सहायक कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त स्वयंसेवकों की ओर से नित सफलता का मार्ग प्रशस्त करने वाले व लोकहित के लिए सदैव सक्रिय रहने वाले रासेयो के जिला संगठक प्रोफेसर वाई.के. तिवारी को साधुवाद देते हुए आश्वस्त किया कि उनके दिए गए मार्गदर्शन से शीघ्र ही शासन से प्राप्त सर्वेक्षण प्रपत्र को समय सीमा में शुद्धता पूर्वक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Spread the word