November 22, 2024

सीमांकन कराये बिना अतिक्रमण कर कराया जा रहा निर्माण कार्य

0 पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
कोरबा।
उरगा क्षेत्र में बेजा कब्जा की शिकायत बढ़ गई है। ऐसे ही एक मामले में पीड़ित की जमीन का बिना सीमांकन कराए अवैध रूप से कब्जा कर के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले की शिकायत लक्ष्मण स्वामी नायडू पिता स्व. चंद्र स्वामी नायडू, निवासी वार्ड क्रमांक 4 दुरपा रोड ने की है। शिकायत है कि उसकी भूमि स्वामी हक की भूमि ग्राम उरगा, प.ह.नं. 27, रा.नि.मं. खसरा नंबर 1056 /15 रकबा 5 डिसमिल स्थिति जिसके लगभग 24×104 वर्गफीट को राजकुमारी पति लल्लू प्रसाद साहू (खसरा नं. 1056/14) अवैध रूप से बिना सीमांकन कराये अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य करा रहा है। उसके सूचित करने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोका जा रहा है। इसे रोका जाना न्यायहित में है। राजकुमारी ने बिना भूमि का डायवर्सन किये निर्माण कार्य करा रही है जो कि संदेह के दायरे में है, जिसकी जांच किया जाना अति आवश्यक है। उसने मांग की है कि अतिक्रमण कर किए जा रहे अवैध निर्माण की तत्काल जांच करने आदेश जारी करते हुए कार्य को रोका जाए। पीड़ित ने बताया कि कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम को बुलाकर जांच के लिए टीम गठित करने निर्देशित किया। साथ ही निर्माण कार्य को रुकवाने का आदेश भी दिया है। इससे पीड़ित को न्याय की उम्मीद जागी है।

Spread the word