पटवारियों के आंदोलन को भाकपा ने दिया समर्थन
कोरबा। छत्तीसगढ़ पटवारी संघ की ओर से किए जा रहे अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल जारी है। धरना स्थल पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, वार्ड क्रमांक 40 के ब्रांच सचिव अकरम खान, वार्ड 39 के सहायक सचिव मुकेश कुमार एवं अन्य साथियों के साथ समर्थन देने पहुंचे। पटवारी संघ की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन पत्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवलाल भगत को सौंपा गया।
इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि कल से जून माह चालू हो जाएगा। इस समय किसानों एवं छात्र-छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है, जिसमें बहुत सारे कार्य पटवारियों के द्वारा संपन्न होता है। चाहे वह आय हो, जाति, निवास, धान, खाद, बीज हो, लोन लेना हो या सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, रजिस्ट्री आदि राजस्व से संबंधित समस्त कार्य पटवारी करते हैं। पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधित सभी काम प्रभावित हो रहे हैं। किसान भटक रहे हैं। छात्र-छात्राएं परेशान हैं और शासन मौन है। शासन को चाहिए कि पटवारियों के प्रतिनिधियों से बात करें और उनकी मांगों पर विचार करते हुए एक ठोस कदम उठाकर उनकी मांगों को पूर्ण करें, ताकि पटवारी अपने मूल काम पर वापस आ सकें और जनता के कार्य आसानी से पूरे हो सके।