March 29, 2025

सराईसिंगार बजरंगबली चौक के समीप लग रहा भारी वाहनों का जाम

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
बजरंगबली चौक सराईसिंगार के समीप भारी वाहनों के जाम के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। जाम का कारण भारी वाहनों को सड़क किनारे खड़ कर सुधार कार्य कराना है। पुलिस व यातायात विभाग को इस ओर ध्यान देकर तत्काल ऐसे वाहन चालक व मालिक के ऊपर सख्त कार्रवाई करना चाहिए, ताकि कोई भी अपना वाहन सड़क पर खड़ा न कर सकें। सड़क किनारे भारी वाहनों के खड़े रहने से दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Spread the word