गर्मी के आगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी हो रहे बेबस, लगातार आ रहे फाल्ट
0 उमस भरी गर्मी ने किया परेशान
कोरबा। जिले में गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि दिन-ब-दिन तापमान बढ़ते जा रहा है। आसमान से बरसती आग से लोग बेहाल हैं। तापमान 42 से 43 डिग्री जा पहुंचा है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में एसी, कूलर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण चलाए जा रहे हैं, जिसके चलते कोरबा शहर में ट्रांसफॉर्मरों पर लोड बढ़ता ही जा रहा है। लोड बढ़ने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में एलटी फ्यूज व डीओ का जंपर कटने की शिकायतें बढ़ गई है। शिकायतों के चलते बिजली विभाग बेहद परेशान है। अब विभाग के सामने बिजली सप्लाई चुनौती बन गई है।
कूलर, पंखे, एसी की वजह से ट्रांसफॉर्मरों पर लोड बढ़ गया है। तुलसीनगर, पाड़ीमार व दर्री जोन के माध्यम से शहर में बिजली आपूर्ति की जाती है। जून में 42 डिग्री के पार पहुंचे तापमान के चलते लोग ज्यादातर समय घरों में रहकर ही बिता रहे हैं। गर्मी में ठंडक पाने के लिए घरों में दिन रात कूलर, पंखे और एसी के चलने के कारण ट्रांसफॉर्मर के गर्म होने से लोड बढ़ता ही जा रहा है। लोड बढ़ने से शहर में एलटी लाइन के फ्यूज होने की शिकायतें सामने आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर 11 केवी के डीओ का जंपर भी लगातार कटने की शिकायत आ रही है। पाड़ीमार और तुलसी नगर जोन की बात करें तो यहां एक दिन में कई शिकायतें आ रही हैं। लोड बढ़ने के कारण कई ट्रांसफॉर्मर और केबल जलने की शिकायत लगातार बढ़ रही है। दो दिन पूर्व पाड़ीमार जोन के बुधवारी क्षेत्र में केबल जलने की शिकायतें सामने आई थी। बिजली सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग के अधिकारी, कर्मचारी 24 घंटे हर संभव प्रयास कर रहे है, लेकिन कहीं न कहीं फॉल्ट होने की शिकायत लगातार आ रही हैं। तुलसीनगर जोन के एई तुषार सिन्हा ने बताया कि गर्मी के कारण शहर में लगातार लोड बढ़ रहा है, जिससे शहरी क्षेत्र में एलटी फ्यूज कटने की शिकायतें सामने आ रही हैं, दूसरी ओर 11 केवी में डीओ व जंफर कटने की शिकायतें भी आ रही है। विभाग की तरफ से लगातार बेहतर प्रयास कर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आम जनता को बेहतर बिजली आपूर्ति की जा सके।