कसावट के साथ समय सीमा में करें सभी कार्यों को पूर्ण : कंवर
0 कटघोरा विधायक ने अपने विधानसभा अंतर्गत आने वाले 53 ग्राम पंचायतों व सभी विभागों की ली समीक्षा बैठक
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कटघोरा विकासखंड के 53 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जनपद पंचायत कटघोरा में आहूत की गई थी। मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने विभिन्न विभागों समेत ग्राम पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की।
विधायक कंवर ने बारी-बारी से सभी ग्राम पंचायतों में हुए भूमिपूजन व विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक व इंजीनियर से स्वीकृत कार्यों गुणवत्ता पूर्वक जल्दी पूर्ण करने व संबंधित अधिकारियों, इंजीनियर को मौका मुआयना कर मूल्यांकन करने व राशि आबंटन में देरी नहीं करने की बात कही। विधायक ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के जमीनी स्तर पर हितग्राहियों, पात्र नागरिकों को लाभ मिले जिसके लिए मॉनिटरिंग करने व रोजगार सहायकों को अपने कामों में गंभीरता दिखाने कहा। साथ ही पेंशन, राशन कार्ड के संबंध में गंभीरता पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी। विधायक कंवर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अपने गांव व क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखने व समय व गुणवत्ता से समझौता नहीं करने कहा। सरकार की योजनाओं का सही तरीके से ग्रामीणों व किसानों को लाभ मिल रहा है या नहीं, यदि कोई वंचित हो तो तत्काल उसे योजनाओं का लाभ दिलाएं। बैठक सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई जो लगभग शाम 4 बजे तक चली। बैठक में उनके साथ कटघोरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी विरेंद्र राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जनपद अध्यक्ष कटघोरा लता मुकेश कंवर, गोविंद सिंह कंवर जनपद उपाध्यक्ष कटघोरा, शेख इश्तियाक मदरसा बोर्ड सदस्य, रमेश अहिर सदस्य बीज निगम आयोग, गोरेलाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा, विकास सिंह जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, सत्या कंवर, करारोपण अधिकारी, पीएचई, खाद्य, उद्यान, कृषि, पशु, शिक्षा, महिला बाल विकास व अन्य विभागों सहित 53 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।