December 26, 2024

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनते समय भगवान श्रीकृष्ण की छवि हृदय पर वास हो जाती है : पंडित सचिन

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ जो सच्चे मन से सुनते हैं उनके मन एवं हृदय से श्रीकृष्ण राधे की छवि उभर आती है। कथा सुनते समय श्रीकृष्ण की छाया आ जाती है। उक्त उद्गार भागवताचार्य पंडित सचिन तिवारी ने ग्राम बरपाली में केवट परिवार की ओर से आयोजित पितृ मोक्षांगत एवं पितृ कल्याण हेतु संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत कथा व्यास पीठ से व्यक्त किए।

पंडित तिवारी ने छठे दिन की कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रीकृष्ण एवं बलराम द्वारा कंस का वध करना एवं वासुदेव एवं देवकी को कारागार से छुड़ाने को विस्तार से सुनाया। उन्होंने कहा कि जहां ज्ञान नहीं होती वहां भक्ति नहीं होती। रुक्मणी-श्रीकृष्ण के विवाह कथा प्रसंग के दौरान सुंदर झांकी निकाली गई। पंडित तिवारी ने संदीपनी मुनि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण, गुरुजी के पुत्र को मृत्यु लोक से वापस लाने, सुदामा से मित्रत, अकरुर को परमधाम का दर्शन व गोपियों के मन में श्रीकृष्ण के प्रेम की कथा व्यास पीठ से सुनाई। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से स्थल छोटा पड़ रहा है।

Spread the word