November 24, 2024

निर्माणाधीन नाला में लगा था सेटरिंग, बारिश के पानी से लगा जाम, स्लेब तोड़कर कराया निकासी

0 महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मौके पर अधिकारियों को किया तलब, दिए निर्देश
कोरबा।
महापौर वार्डों का लगातार दौरा कर रहे हैं। साफ सफाई से लेकर नाली निर्माण व पानी निकासी की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने मूसलाधार बारिश के बीच दौरा जारी रखा।
वार्डों के दौरों की कड़ी में रविवार को नागरिकों की मांग पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक 12 चिमनीभा का दौरा किया। अचानक हुए मूसलाधार बारिश के कारण नाला में पानी का बहाव तेज हो गया। चूंकि चिमनीभा में 119 लाख रुपये के लागत से बड़े नाले का निर्माण किया जा रहा है। नाले के वाल की ढलाई के लिए सेटरिंग लगी हुई है, जिसमें बरसाती पानी के साथ बह कर आये प्लास्टिक व अन्य कचरे सेटरिंग के सपोर्ट के लिए लगाए गए बांस और बल्ली के बीच फंसकर पानी के बहाव को बाधित कर दिया। बस्तीवासियों की टेलिफोनिक सूचना पर महापौर सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके स्थल पर पहुंचे। वहां अधिकारियों को भी तलब किया व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को भी तुरंत मौके पर बुलाकर तात्कालिक रूप से पानी की निकासी की व्यवस्था की पूर्व में निर्मित छोटे आकार के कलवर्ट के स्लेब को तोड़ा गया। तब जाकर बरसात के पानी का त्वरित रूप से निकासी संभव हो पाया। इस कार्य में बस्तीवासियों का भी सक्रिय सहयोग मिला। महापौर ने निगम के अधिकारियों को मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया है कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है तो बरसाती पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Spread the word