December 26, 2024

यूनियन नेता मरीजों से मिलकर जान रहे समस्या

कोरबा। गेवरा स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में कुसमुंडा, दीपका व गेवरा के मरीज इलाज कराते हैं। इन मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एसईकेएमसी के कार्यकर्ता प्रतिदिन नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में जाते हैं और उनसे मुलाकात करते हैं। कई मरीज इलाज के लिए रेफर कराना चाहते हैं। इसके लिए भी प्रयास किये जाते हैं।
दीपका के सतीश सिंह, मनोज सिंह, संजय पांडेय, शिवशंकर शुक्ला, मो. रसूल चिकित्सालय में सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर हैं। इनकी ओर से जेसीसी बैठक में चिकित्सालय के मुद्दे को उठाया जाता रहा है। गेवरा के गोपाल यादव, डीके मिश्रा, छंदराम राठौर भी चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के मामले को उठाते रहे हैं। बेहतर से बेहतर चिकित्सालय को बनाने के लिए मुख्यालय में आयोजित बैठक में भी चिकित्सालय के मुद्दे को उठाया गया था। कुसमुंडा के रमेश मिश्रा, एके अंसारी, सुरेन्द्र सिंह, उपेन्दर सिंह, सोनू पटेल, बीडी महंत भी मरीजों से लगातार मिल कर सुविधाओं के लिए प्रयास करते रहे हैं।

Spread the word