October 6, 2024

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

0 विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कलेक्टर संजीव झा समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित
कटघोरा। जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कटघोरा में 28 जून बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर संजीव झा कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने स्वागत उद्बोधन दिया। संजय सिंह डीएमसी समग्र शिक्षा कोरबा की अगुवाई में नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत से ही शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष कार्य करने प्रेरित किया किया गया। अतिथि के रूप में डॉ. शेख इस्तियाक मदरसा बोर्ड, संजय अग्रवाल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, शिव बनर्जी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा, जनपद उपाध्यक्ष गोविंद कंवर, जय कंवर वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।
अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर तथा पुस्तक और गणवेश भेंट कर प्रवेश दिलाया। कार्यक्रम में पूरन कुमार, अनुराग सिंह, अंगद कुमार, विवेक पुरी, गणेशा शर्मा, निम्मी रत्नाकर, अंजलि कंवर, तानिया कंवर, आंचल अगरिया, दीपा बिंझवार व सभी बच्चों की उपस्थिति रही। सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत वंदना यादव, दीपाली, भूमिका, श्रुति यादव, ज्योति श्रोते, जयलक्ष्मी, सुहानिया, वंदनी कंवर, संजना कंवर को साइकिल का वितरण किया गया। अपने उद्बोधन में विधायक कंवर ने जिले भर के विद्यार्थियों व पालकों को अपनी शुभकामनाएं देते कहा हुए कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अपने मौलिक अधिकार से वंचित न हो। कलेक्टर झा ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जिससे कोरबा जिला शिक्षा के क्षेत्र में एक नए आयाम को प्राप्त कर सके। इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं और पालकों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकासखंड शिक्षा कटघोरा, सहायक विकासखंड शिक्षा कटघोरा, बीआरसी कोरबा अनिल रात्रे, प्राचार्य आत्मानंद विद्यालय कटघोरा अजय श्रीवास्तव, भारत भूषण साहू और सभी संकुल समन्वयक व शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन भवानी गोपाल ने किया। अंत में बीईओ कटघोरा ईपी कश्यप ने आभार प्रदर्शन किया।

Spread the word