December 26, 2024

दादर व बालको में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की वापसी

0 नेता प्रतिपक्ष हितानंद हुए शामिल, की पूजा-अर्चना
कोरबा।
दादर में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा की 20 जून से शुरुआत हुई था। 8 दिन बाद इसका समापन हुआ। इसी तरह बालकोनगर में उत्कल समाज की ओर से आयोजित रथयात्रा भी वर्षों से निरंतर हो रही है। दोनों आयोजन में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने शामिल होकर पूजा अर्चना की।
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदाऊ के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं, जो पास में ही गुंडिचा मंदिर है। इसके बाद आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को वहां से अपने मंदिर वापस लौटते हैं। इस रथ यात्रा को बाहुड़ा यात्रा के नाम से जानते हैं। इस दौरान कई तरह की परंपराओं को निभाया जाता है। इसके साथ ही जगन्नाथ रथ यात्रा का समापन हो जाता है। इसके बाद एक और अनोखी परंपरा निभाई जाती है जिसमें जगन्नाथ मां लक्ष्मी को मनाते हैं। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि जगन्नाथ यात्रा आरंभ होने के साथ श्रीनाथ, भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी गुंडिचा मंदिर चले जाते हैं। ऐसे में जगन्नाथ मंदिर का आसन खाली रहता है। इन दिनों में भगवान जगन्नाथ के खास दोस्त नील माधव आसन के सामने बैठते हैं। सामान्य दिनों में वह नजर नहीं आते हैं, क्योंकि वह जगन्नाथ के आसन के पीछे बैठे होते हैं। इसके बाद जब रथयात्रा के बाद जगन्नाथ वापस अपने आसन में आते हैं, तो नील माधव मां लक्ष्मी के बगल में विराजमान हो जाते हैं।

Spread the word